हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में शराब के ठेके पर लूट मामला: ढाई साल बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - कुरुक्षेत्र में लूट का आरोपी गिरफ्तार

शराब के ठेके पर लूट के इनामी बदमाश को कुरुक्षेत्र पुलिस ने करीब ढाई साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरप्रीत चोरा जिला पटियाला का रहने वाला है. लूट की वारदात को अंजाम देकर गुरप्रीत फरार हो गया था.

loot on liquor contract in kurukshetra
loot on liquor contract in kurukshetra

By

Published : Apr 27, 2023, 9:41 AM IST

कुरुक्षेत्र: शराब के ठेके पर लूट के इनामी बदमाश को कुरुक्षेत्र पुलिस ने करीब ढाई साल बाद गिरफ्तार किया है. साल 2020 में कुरुक्षेत्र के पिहोवा में शराब के ठेके पर बदमाश गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गुरप्रीत चोरा जिला पटियाला का रहने वाला है. लूट की वारदात को अंजाम देकर गुरप्रीत फरार हो गया था. जिसको अब कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 6 अगस्त 2020 को थाना सदर थानेसर में जसबीर सिंह नाम के शख्स ने सूचना दी थी कि वो शराब का ठेकेदार है. उसका एक ठेका चक्की प्लॉट अध्धोया गांव में है. जिसपर कैथल के रहने वाले विक्की को बतौर नौकर रखा हुआ है. रात करीब एक बजे जसबीर के पास विक्की फोन आया कि शराब के ठेके पर 6 लड़के आए थे. वो उससे मारपीट कर एक कार में 25 पेटी शराब और गल्ले में रखे रुपये ले गए.

विक्की ने आरोपियों में से एक की पहचान गुरप्रीत के रूप में की जो पटियाला का रहने वाला है. विक्की ने बताया कि पहले भी वो यहां से शराब ले जाता रहा है. विक्की के मुताबिक गुरप्रीत के साथ आए नवनीत ने उससे कहा कि उनको 25 पेटी शराब चाहिए. नवनीत से 42 हजार 350 रुपये लेकर विक्की ने 25 पेटी देसी शराब उसकी गाड़ी मे लोड करवा दी. उसी समय एक पैजरो कार में 4 लड़के आए. जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल और एक के हाथ में चाकू था.

ये भी पढ़ें- फोन ठीक करवाने के बहाने दुकान में घुसा चोर, आईफोन 11 लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात

सभी युवक शराब के ठेके के अंदर घुस गए और विक्की के साथ मारपीट की. इसके बाद युवक गल्ले मे रखे करीब 70 हजार रुपये, विक्की का मोबाइल, पर्स और 25 पेटी शराब लेकर फरार हो गए. इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मामले में 16 अप्रैल 2023 को पुलिस ने 1 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड धन्ना पुत्र गुरमेल सिहं पटियाला को गिरफ्तार किया था. 26 अप्रैल 2023 को पुलिस ने 1 हजार के इनामी आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details