कुरुक्षेत्र:जिला पुलिस ने एक ठेके से हथियार के बल पर शराब और नकदी लूटने (Liquor Cash Loot Kurukshetra) के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और राहुल बीड अमीन के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इनके पास से 15 पेटी शराब, 12 बोर का एक देसी कट्टा, 7 कारतूस, 3200 रुपये कैश और वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की है. इस बात की जानकारी उप पुलिस अधीक्षक क्राइम भारत भूषण ने दी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ने बताया कि 18 अक्तूबर 2021 को अनुज कुमार जो कि यूपी के औरैया के रहने वाले हैं, इन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि ये घमुरखेड़ी गांव में शराब के ठेके पर नौकरी करता है. 18 अक्तूबर 2021 को रात के करीब 9.30 बजे एक कार ठेके के सामने से आकर रुकी. इसमें से एक व्यक्ति ठेके पर आया और शराब लेने के बहाने वह और उसके दो अन्य साथी ठेके के अन्दर घुस गए. उनमें से एक व्यक्ति ने उसको असलहा दिखाया और बाकी दो ने 30/35 पेटी शराब अपनी गाड़ी में लोड कर ली.
उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जाते-जाते उसके गल्ले से 9 हजार रुपये निकालकर मौके से फरार हो गए. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. मामले की जांच उप निरीक्षक वजीर सिंह को सौंपी गई. मामले की जांच बाद में क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्रांच कुरुक्षेत्र को सौंपी गई. बीते 14 नवम्बर 2021 को कुरुक्षेत्र क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह के अलावा राहुल बीड अमीन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
ये भी पढ़ें सोनीपत:मोबाइल खरीदने के लिए 4 लड़कों ने दिया लूट को अंजाम, दो हुए गिरफ्तार