कुरुक्षेत्र:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का आयोजन 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा. इस बार कोविड-19 की वजह से कुछ सीमित कार्यक्रमों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन होगा. इस महोत्सव में गीता यज्ञ, महाआरती, गीता पाठ, अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार, वैश्विक गीता पाठ, संत सम्मेलन, दीपोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.
इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर प्रशासन ने ऑनलाइन प्रणाली और वर्चुअल पर फोकस रखा है. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 के नोडल अधिकारी और केडीबी सदस्य सचिव अनुपमा ने महोत्सव को लेकर पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को उद्घाटन सत्र प्रदेश के राज्यपाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से किया जाएगा.
24 दिसंबर को संत सम्मेलन में योग गुरु बाबा रामदेव शिरकत करेंगे और 25 दिसंबर को समापन सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी शिरकत करेंगे, जबकि समापन सत्र वाले दिन 25 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर के हर कोने में महादीपदान होगा.