हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ये खुंखार सदस्य गिरफ्तार, पीछे थी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की पुलिस - लॉरेंस बिश्नोई गैंग सदस्य दीपक उर्फ टिनू गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य दीपक उर्फ टिनू पुलिस के हाथ लगा है. टिनू पर अलग-अलग राज्यों में करीब 30 मामले दर्ज हैं.

lawrence bishnoi gang member arrest kurukshetra
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ये खुंखार सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 8:17 PM IST

कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य दीपक उर्फ टिनू को गिरफ्तार किया है. दीपक उर्फ टिनू पर अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोप है. बता दें कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में अंबाला सिटी से सन्नी मट्टू को गिरफ्तार किया था. जिसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने ये हथियार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य टिनू से लिया था.

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि 9 अप्रैल 2021 को अपराध शाखा-2 की टीम ने पीपली बस स्टैंड से सन्नी को गिरफ्तार किया था. सन्नी वहां दिल्ली जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा ता. टीम ने सन्नी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया था. जब सन्नी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य दीपक उर्फ टिनू से उसने ये हथियार खरीदा था.

ये भी पढ़िए:गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर, कोर्ट से सुरक्षा मांगी

कई राज्यों में दर्ज हैं 30 से ज्यादा मामले

पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य टिनू पर मर्डर, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास के जैसे करीब 30 मामले पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में दर्ज हैं. वो काफी वक्त से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने टिनू को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़िए:पुलिस कंट्रोल रूम में आया फोन, एसएसपी की हत्या के लिए पहुंच चुके हैं इस कुख्यात गैंग के शूटर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details