हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की सड़कें हुई वीरान - कुरुक्षेत्र हिंदी न्यूज

एक सयम था कि कुरुक्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से कुरुक्षेत्र की सड़कें वीरान हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

kurukshetra's roads empty since lockdown
kurukshetra's roads empty since lockdown

By

Published : Apr 7, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 12:23 PM IST

कुरुक्षेत्र:दुनियाभर में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है. अपना देश भारत भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से भी पुरजोर कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है.

कुरुक्षेत्र की वीरान सड़कें

पूरे हरियाणा में धर्मनगरी सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. हर दिन यहां हजारों श्रद्धालु आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से यहां की सड़कें सूनी पड़ी हैं. चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. एक भी व्यक्ति आपको कहीं भी घूमता हुआ दिखाई नहीं देगा. सड़कें वीरान हो गई हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ब्रह्म सरोवर में स्नान करने पर रोक लगाई गई है.

लॉकडाउन के बाद धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की सड़कें हुई वीरान

लोग भी इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयारस कर रहे हैं. घरों से निकलना तक लोगों ने बंद कर दिया है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वो अपने घरों में ही रहें. बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलें. अगर बहुत जरूरी काम हो तो घर का एक ही व्यक्ति काम के लिए जाए और सारे काम एक ही बार में पूरे कर ले.

ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम

कुरुक्षेत्र से अभी तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. हालांकि शक के तौर पर 48 लोगों की जांच की जा चुकी है. किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है. लोग भी लगातार इस काम में प्रशासन का पूरा सहयोग दे रहे हैं.

Last Updated : Apr 7, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details