हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरूक्षेत्रः गंदगी में डूबा शाहबाद का वार्ड नं. 2, बीमारियों ने पसारा पांव

शाहबाद के वार्ड नं.2 में गली में गंदगी होने के चलते स्थानीय निवासी बीमारियों के शिकार हो रहे है. गंदे पानी के चलते कई लोगों के पांव भी खराब हो गए हैं.

Kurukshetra
Kurukshetra

By

Published : Jan 22, 2020, 12:44 PM IST

कुरूक्षेत्रः शाहबाद के वार्ड नंबर 2 में सीवरेज के ओवरफ्लो होने के कारण गली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वार्ड वासियों को आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं गन्दे पानी की वजह से बीमारियों ने अपने पांव पसार लिए है.

बार-बार शिकायत बाद भी नहीं हो रहा समाधान
वार्ड वासियों ने नगर पार्षद को कई बार इसकी शिकायत भी दी है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगभग 1 साल से नगर पार्षद को बार-बार शिकायत दी गई है. लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया. लगभग 1 साल से गली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर पार्षद आता है और देख कर चला जाता है.

कुरूक्षेत्रः गंदगी में डुबा शाहबाद का वार्ड नं. 2, बीमारियों ने पसारा पांव.

वार्ड में घर बना रही बीमारियां
सीवरेज से ओवरफ्लो होने के कारण पानी घरों में भी घुस जाता है. पिछले 4 महीनों से इस गन्दगी की वजह से कई लोगों के पांव भी खराब हो चुके हैं. गन्दगी के कारण बीमारियों ने भी अपने पांव पसार लिए है.

ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़: शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शोक व्यक्त किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details