हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान महापंचायत के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, जानिए अब कब होंगी - किसान महापंचायत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षा

करनाल में किसान महापंचायत (karnal farmer mahapanchayat) और इंटरनेट बंद (karnal internet ban) होने के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (kurukshetra university) 7 सितंबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

kurukshetra university exam postpone
kurukshetra university exam postpone

By

Published : Sep 6, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 9:21 PM IST

करनाल: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार 7 सितम्बर को होने वाली कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं (kurukshetra university exam postpone) अब 28 सितम्बर को होंगी. करनाल में कल होने वाली किसानों की महापंचायत और लघु सचिवालय के घेराव के ऐलान के चलते करनाल प्रशासन ने आज रात से ही करनाल जिले में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी हैं. जिसके कारण विश्वविद्यालय की 7 सितंबर को होने वाली परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि हरियाणा के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बाधित होने के कारण 7 सितम्बर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. बता दें कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में चल रही हैं. जिसके कारण करनाल जिले के छात्र इंटरनेट की सेवा बंद होने के कारण कल इस परीक्षा को नहीं दे पाते. इसी के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने ये निर्णय लिया है ताकि किसी भी छात्र को परीक्षा देने के दौरान असुविधा का सामना ना करना पड़े. अब ये परीक्षाएं 28 सितम्बर को होगी और परीक्षा का समय पहले जैसा ही रहेगा.

परीक्षा स्थगित करने का नोटिस

ये भी पढ़ें-आमने-सामनेः लाठीचार्ज के विरोध में लघु सचिवालय घेरेंगे किसान, धारा-144 और इंटरनेट बैन से रोकेगी पुलिस

बता दें कि, करनाल में बीते दिनों किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में मंगलवार को किसानों ने महापंचायत (Karnal Kisan Mahapanchayat) के साथ-साथ जिला सचिवालय के घेराव का भी ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर करनाल की अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. इस दौरान किसान करनाल लघु सचिवालय (Karnal Mini Secretariat) का घेराव करेंगे. किसानों की इस महापंचायत और लघु सचिवालय के घेराव को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी की है.

करनाल के उपायुक्त निशांत यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि करनाल में आज रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा बंद होगी. करनाल में धारा-144 लागू है. जिले में 5 एसपी, 25 डीएसपी, 10 पैरामिलिट्री फोर्स के साथ 40 कंपनियों को तैनात कर दिया गया है. किसी भी हालत में कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा. कोई भी नियम और कानून तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-7 सितम्बर को करनाल में किसानों की महापंचायत, दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे का रूट डायवर्ट

Last Updated : Sep 6, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details