कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अलग-अलग विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों ने सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
बिना नोटिस के 70 सफाई कर्मचारी बाहर
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 70 सफाई कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस या बिना किसी अतिरिक्त सूचना के अचानक नौकरी से हटा दिया है. जिससे नाराज कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया है.
ठेकेदार कर रहा मनमानी
इन सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वो लगातार 15 से 20 सालों से अपनी ड्यूटी बढ़ी निष्ठा से करते आए हैं. उनका गुजर बसर भी इसी नौकरी से चल रहा है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब इनकी नौकरी की बागडोर ठेकेदारों के हाथ में दे दी है, जो कि नौकरी के नाम पर रिश्वतखोरी और अपनी मनमानी कर रहा है.