कुरुक्षेत्र:जिले की शाहबाद अनाज मंडी में पहले दिन फूड सप्लाई विभाग ने 80 क्विंटल गेहूं की खरीद की. आज फसल खरीद का दूसरा दिन है.प्रशासन का दावा है कि खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
बता दें कि शाहबाद अनाज मंडी में खरीद के पहले दिन गेंहू की फसल की पहली खेप गांव खेड़ा के किसान द्वारा 5 एकड़ की फसल लाई गई. किसान की फसल 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकारी रेट पर खरीदी गई.
बताया जा रहा है कि जिले में हजारों हेक्टेयर में गेहूं की फसल लहलहा रही है. खेतों में खड़ी फसल को देखते हुए बंपर उत्पादन के कयास लगाए जा रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो अनाज मंडियों में 10 अप्रैल के बाद ही गेहूं की आवक में तेजी आएगी. क्योंकि अभी गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार नहीं हुई है.
मंडी आढ़ती राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है. किसान की गेंहू की फसल सरकारी रेट 1975 रुपये पर खरीदी गई है. मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार मलिक ने कहा कि आज शाहबाद अनाज मंडी में 80 क्विंटल की ठेरी पहुंची है.फूड सप्लाई विभाग द्वारा खरीद कर ली गई है. आढ़ती द्वारा उसकी भराई भी कर दी गई है.