कुरुक्षेत्रः लाडवा की अनाज मंडी में गेहूं खरीद को आढ़ती और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. आढ़तियों में दो गुट बन गए हैं और एक गुट प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आकर काम करने और उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहा है. आढ़तियों का आरोप है कि लाडवा मंडी प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर मंडी के सिर्फ करीब ढाई दर्जन आढ़तियों से ही गेहूं की खरीद कर रहा है. जबकि 175 आढ़तियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है. इसी को लेकर आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के ऑफिस में जाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आढ़तियों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग कहा कि ना तो उनकी कोई समस्या सुनी जा रही है और ना ही कोई हल निकला जा रहा है. नाराज आढ़तियों का कहना है कि प्रशासन उन पर मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा है. आढ़तियों ने कहा कि वह किसी अधिकारी के पास नहीं जाएंगे, क्योंकि वह न केवल उनको धमकी दे रहे हैं, बल्कि उनकी बेइज्जती भी कर रहे हैं.