हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: देर रात आई आंधी ने राइस मिल को किया तहस-नहस, हुआ करोड़ों का नुकसान - thunderstorm in kurukshetra

कुरुक्षेत्र के किरमिच गांव में राइस मिल है जिस तेज आंधी के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. राइस मिल को तेज हवा और आंधी ने ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि राइस मिल को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

kurukshetra Rice mill destroyed due to thunderstorm and rain
kurukshetra Rice mill destroyed due to thunderstorm and rain

By

Published : Jun 1, 2021, 12:51 PM IST

कुरुक्षेत्र:सोमवार देर रात हरियाणा के कई हिस्सों मे तेज आंधी (thunderstorm in haryana) के साथ बारिश हुई. अब कई जगह से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. इसी तरह कुरुक्षेत्र के किरमिच गांव में स्थित राइस मिल को काफी नुकसान पहुंचा है. राइस मिल को तेज हवा ने ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया.

देर रात आई आंधी ने राइस मिल को किया तहस-नहस, हुआ करोड़ों का नुकसान

ये भी पढे़ं-टिकरी बॉर्डर पर आंधी से उड़े 'आशियाने', किसान बोले- हम तूफान से भी टकराने को तैयार

राइस मिल के कर्मचारी ने बताया कि देर रात आंधी शुरू हुई, तो उन्होंने मजदूरों को वहां से बाहर निकालना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे बारिश बढ़ती गई और हवा बढ़ती गई उसी तरह से राइस मिल (kurukshetra rice mill) बिखरती चली गई.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में देर रात तूफान से हाहाकार! कहीं सड़कों पर गिरे पेड़, तो कहीं गाड़ियां हुई चकनाचूर

कर्मचारी ने बताया कि राइस मिल के अंदर अभी चावल तैयार किया जा रहा था, जो सेल के लिए जाना था, लेकिन अब बारिश के चलते वो सारा खराब हो गया और राइस मिल को करोड़ों का नुकसान हो गया. गनीमत ये रही के इस हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details