हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आतंकवादी हमले को लेकर कुरुक्षेत्र रेलवे पुलिस अलर्ट, RPF और GRP ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन - कुरुक्षेत्र रेलवे पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन

कुरुक्षेत्र पुलिस ने आतंकवादियों द्वारा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के बाद से ही स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन भी किया.

कुरुक्षेत्र रेलवे पुलिस

By

Published : Sep 28, 2019, 8:48 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव के नजदीक आते ही पूरे हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं बीते दिनों आतंकवादी संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद से ही सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
आतंकवादियों द्वारा दी गई धमकी के बाद से ही कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान की शुरुआत की है.

कुरुक्षेत्र में जीआरपी और आरपीएफ ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन, देखें वीडियो

आरपीएफ और जीआरपी ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन
आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ज्वाइंट ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन के तहत ट्रेन में पुलिसकर्मी को आतंकवादी के रूप में बैठाकर काबू किया गया.

पुलिस हर स्थिति से लड़ने के लिए तैयार- थाना प्रभारी (जीआरपी)
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि वो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर आने जाने वाले हर यात्री पर पुलिस के जवानों की नजर है. साथ ही उन्होंने यात्रियो से अपील की कि अगर स्टेशन पर किसी भी तरह की कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है, तो तुरंत रेलवे पुलिस फोर्स या जीआरपी को सूचित करें.

ये भी पढ़ें- आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी, छावनी में तब्दील हरियाणा के रेलवे स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details