कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब कुरुक्षेत्र के बाजारों में रौनक फिर लौटने लगी है. दुकानें खुल चुकी हैं, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ये ही कि संक्रमण का खतरा टला नहीं है और बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में डर बना हुआ है कि कहीं जरा-सी लापरवाही में कुरुक्षेत्र में कोरोना पैर ना पसार ले.
ढील के बाद बाजारों में लोगों के पहुंचने पर ईटीवी भारत ने उनसे मौजूदा परिस्थितियों पर बातचीत की. कुरुक्षेत्र के लोगों का कहना है कि बेशक ढील दी गई है, लेकिन खतरा टला नहीं है. भीड़ के दौरान एक भी संक्रमित इंसान कई लोगों को जाने अनजाने में चपेट में ले सकता है. ऐसे में बाजारों को इतनी जल्दी खोलने का फैसला सरकार ने जल्दीबाजी में ले लिया है.
बाजार खोलना गलत फैसला- विधायक