हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाजार खोलने के फैसले को कुरुक्षेत्र की जनता ने बताया गलत, विधायक ने भी उठाए सवाल - कुरुक्षेत्र बाजार खुलने पर जनता की राय

लॉकडाउन 3.0 में बाजार खुलने के बाद ईटीवी भारत हरियाणा ने सरकार के फैसले पर कुरुक्षेत्र की जनता से राय मांगी, जिस पर लोगों का कहना है कि सरकार ने ये फैसला जल्दी में लिया है.

kurukshetra public opinion and mla subhash sudha on market open in lockdown
बाजार खोलने के फैसले को कुरुक्षेत्र की जनता ने बताया गलत

By

Published : May 8, 2020, 1:42 PM IST

Updated : May 8, 2020, 1:47 PM IST

कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब कुरुक्षेत्र के बाजारों में रौनक फिर लौटने लगी है. दुकानें खुल चुकी हैं, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ये ही कि संक्रमण का खतरा टला नहीं है और बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में डर बना हुआ है कि कहीं जरा-सी लापरवाही में कुरुक्षेत्र में कोरोना पैर ना पसार ले.

ढील के बाद बाजारों में लोगों के पहुंचने पर ईटीवी भारत ने उनसे मौजूदा परिस्थितियों पर बातचीत की. कुरुक्षेत्र के लोगों का कहना है कि बेशक ढील दी गई है, लेकिन खतरा टला नहीं है. भीड़ के दौरान एक भी संक्रमित इंसान कई लोगों को जाने अनजाने में चपेट में ले सकता है. ऐसे में बाजारों को इतनी जल्दी खोलने का फैसला सरकार ने जल्दीबाजी में ले लिया है.

थानेसर की जनता और विधायक ने बाजार खोलने के फैसले पर दी अपनी राय

बाजार खोलना गलत फैसला- विधायक

थानेसर विधानसभा के विधायक सुभाष सुधा ने सरकार का कुछ मामलों में ढील देने के फैसले को सही बताया है, लेकिन दबे स्वर में ये भी माना कि बाजारों को खोल देना गलता है.

जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं दुकान ना खोलें- विधायक

विधायक सुभाष सुधा ने दुकानदारों से अपील की कि जो दुकानदार और व्यापारी आर्थिक रूप से मजबूत हैं. वो दुकान ना खोलें और जिन दुकानदारों की आर्थिक वयवस्था कमजोर है, बस वही दुकान खोल सकता है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन: बुजुर्ग के जन्मदिन पर केक लेकर घर पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस

Last Updated : May 8, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details