हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: बजट 2021 से क्या है आम जनता की उम्मीदें? - बजट 2021 जनता उम्मीद

कोरोना संकट से आम लोगों पर भी काफी असर पड़ा है. ऐसे में आम लोगों की मांग है कि इस बार के बजट में सरकार उन्हें राहत देने का काम करे.

public expectation union budget 2021
बजट 2021 से क्या है आम जनता की उम्मीदें?

By

Published : Jan 29, 2021, 12:52 PM IST

कुरुक्षेत्र:1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. देश के हर वर्ग को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन के बाद हर क्षेत्र मंदी की मार झेल रहा है. यही वजह है कि हर वर्ग के लोग इस बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कुरुक्षेत्र की आम जनता को इस बजट से किस तरह की उम्मीदें हैं.

वेदपाल नाम के शख्स ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना का असर सभी पर पड़ा है. ऐसे में सरकार को इस बजट में सभी को राहत देने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद बसें और ट्रेनें चलना शुरू तो हुई हैं, लेकिन अब भी परिवहन पटरी पर नहीं आ पाया है. जिस वजह से आम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है.

बजट 2021 से क्या है आम जनता की उम्मीदें?

वहीं दूसरे स्थानीय निवासी ने कहा कि सरकार को शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित हुई है. वहीं एक दूसरे शख्स ने सरकार से बजट में व्यापारियों को आसानी से लोन देने और मध्यमवर्गी परिवार का ध्यान रखने की मांग की.

ये भी पढ़िए:रियल एस्टेट सेक्टर को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें, राहत पैकेज देने की मांग

वहीं एक और शख्स ने कहा कि वो चाहते हैं कि सरकार इस बजट में बस और ट्रेन का टिकट सस्ता करें. इसके अलावा बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. कुल मिलाकर इस बजट में आम आदमी के साथ साथ ट्रेन और बसों में सफर करने वाले लोग भी किराया और पेट्रोल सस्ता चाहते हैं, जिसके लिए वो सरकार से गुहार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details