कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र जेल में सोमवार देर शाम कैदियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिले. बताया जा रहा है कि कैदियों के एक गुट ने दूसरे पर सूए, सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. इस लड़ाई में दो कैदी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कुरुक्षेत्र के अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया.
ये पढ़ें-गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्ल फ्रेंड जिया को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत
इस वारदात में घायल एक कैदी ने बताया कि 15-20 दूसरे कैदियों ने उस पर सूए और सर्जिकल ब्लेड से हमला किया. जिसके बाद पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची.
कैदियों ने एक दूसरे पर किए सूओं-सर्जिकल ब्लेड से हमला, देखिए वीडियो पुलिस अधिकारी राजवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल में झगड़ा हुआ है. जेल से वह कैदियों को अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए हैं और पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:गैंगस्टर रामकरण ने बड़वासनी गैंग के शूटर अजय की हत्या के लिए पुलिसकर्मी को दिया था अवैध हथियार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर