हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी, आरोपी फरार - कुरुक्षेत्र अवैश शराब पर पुलिस का छापा

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र की चनार्थल कॉलोनी में अवैध भट्टी में देसी शराब बनाकर बेची जा रही है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भट्टी पर छापेमारी की.

kurukshetra police raids on illegal liquor
कुरुक्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी, आरोपी फरार

By

Published : May 7, 2020, 12:32 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:29 PM IST

कुरुक्षेत्र: बुधवार से प्रदेश में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं. शराब के ठेके खोल दिए जाने के बाद अब प्रदेश में शराब की अवैध भट्टियां भी शुरू हो गई हैं. जिसे पुलिस छापेमारी कर बंद करा रही है. ताजा मामला धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से सामने आया है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक देसी शराब की चलती भट्टी पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लहान काबू किया है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र की चनार्थल कॉलोनी में अवैध भट्टी में देसी शराब बनाकर बेची जा रही है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भट्टी पर छापेमारी की. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए, हालांकि पुलिस कह रही है आरोपी को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा.

कुरुक्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी, आरोपी फरार

ये भी पढ़िए:घर जाने के लिए जींद में धक्के खा रहे यूपी, बिहार, झारखंड के प्रवासी!

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से घर में ही शराब बनाकर बेचे जाने के काम कुरुक्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर ऐसी अवैध शराब की भट्टियों को बंद भी करा रही है. इसके बाद भी आए दिन कुरुक्षेत्र से अवैध शराब बनाने के मामले सामने आ रहे हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details