हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: परचून की दुकान पर बिक रही थी अवैध शराब, पुुलिस कर रही छापेमारी - kurukshetra police raid illegal alcohol

कुरुक्षेत्र पुलिस ने गांधीनगर इलाके में अवैध शराब की दुकानों पर छापेमारी की. पुलिस बीते कई दिनों से इस इलाके में छापेमारी कर रही है.

kurukshetra police raid illegal alcohol
kurukshetra police raid illegal alcohol

By

Published : Feb 1, 2020, 12:53 PM IST

कुरुक्षेत्र: गांधीनगर इलाके में अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस को गांधीनगर में परचून की दुकानों पर भी अवैध शराब की बिक्री को लेकर सूचना मिली थी.

गौरतलब है कि लगभग 20 दिन पहले अवैध शराब की दुकान के पास कुछ युवकों ने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मृतक युवक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था.

अवैध शराब की बिक्री को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस की छापेमारी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: अवैध कॉलोनी में जमीन खरीदने और बेचने पर होगी FIR, जारी किए गए कड़े आदेश

परिजनों ने हत्या के बाद रोड जाम कर दोषियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब के खुर्दे को बंद करने की मांग की थी. जिसके चलते पुलिस रोजाना यहां टास्क फोर्स के साथ छापेमारी करती है.

चौकी इंचार्ज ने बताया कि इलाके में गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाने के लिए रेड की जा रही है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ये छापेमारी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई अवैध कार्य होने का पता लगे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details