हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन - कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

6 जनवरी को अवैध शराब की दुकान के पास कुछ शराबियों ने दो सगे भाइयों के साथ झगड़ा किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराबियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है.

Kurukshetra police conducted a search operation
अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

By

Published : Jan 9, 2020, 11:08 AM IST

कुरुक्षेत्र: गांधीनगर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गांधीनगर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जिसकी वजह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

6 जनवरी को दो भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला
बता दें कि 6 जनवरी को अवैध शराब की दुकान के पास कुछ शराबियों ने दो सगे भाइयों के साथ झगड़ा किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराबियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है.

अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री से मेरे अच्छे संबंध हैं और CID गृह विभाग का हिस्सा है, जानें विज ने ये क्यों कहा?

सर्च ऑपरेशन में पुलिस खाली हाथ
इसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि इस दौरान पुलिस को सभी दुकानें खाली मिली. सर्च ऑपरेशन के दौरान गांधीनगर मार्केट में किसी दुकान पर अवैध शराब नहीं बेची जा रही थी. राजुकमार एएसआई ने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details