कुरुक्षेत्र: गांधीनगर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गांधीनगर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जिसकी वजह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.
6 जनवरी को दो भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला
बता दें कि 6 जनवरी को अवैध शराब की दुकान के पास कुछ शराबियों ने दो सगे भाइयों के साथ झगड़ा किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराबियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है.