कुरुक्षेत्रःजिले में टावरों को निशाना बनाने वाले तीन चोरों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार (Kurukshetra police arrested thieves) किया है. इन चोरों ने कई जिलों में रखे एयरटेल के टावरों को निशाना बनाया और चोरी की 14 वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक डाॅ. अंशु सिंगला ने बताया कि एयरटेल कंपनी की तरफ से उनके पास चोरी की शिकायतें दर्ज करवाई गई थी. जिनमें इरक्शिन बीबीयू (CIA kurukshetra arrested thieves) यूनिट चोरी के मामले अधिक थे.
बीबीयू 4 जी तकनीक में इस्तेमाल होती है और ये काफी महंगी होती है. चोरों को इस बात का पता था और इसलिए वो इन्हें निकाल कर महंगे दामों पर बेचते थे. आरएस सिक्योरिटी इंडस टावर कम्पनी के सुपरवाईजर सलिंद्र कुमार ने 5 जुलाई 2022 को झांसा के टावर से चोरी की शिकायत दी थी. उन्होंने शिकायत में बताया था की कंपनी के सराये सुखी में लगे टावर से इरिक्शन बीबीयू चोरी हो गई थी. इस शिकात के आधार पर पुलिस ने संदीप कश्यप और सतीश कुमार नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया.