कुरुक्षेत्र: जिले में हथियार के बल पर छिना-झपटी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल, देसी कट्टा व छीना बैग बरामद कर लिया है.
लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने हथियार के बल पर छिना-झपटी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों की पहचान हो गई है, जिसमें सागर कुमार, हरदीप, हरविन्द्र और शुभम नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों को हिनौरी पुल के पास नहर की पटरी से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया था.
कुरुक्षेत्र में हथियार के बल पर लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार ऐसे दी थी लूट की वारदात को अंजाम
इन दोनों की पूछताछ के बाद अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वो लोन की किस्त लेकर बाइक से बैंक की तरफ जा रहा था. तभी दो बदमाशों ने उसकी बाइक पर लात मार दी और हथियार दिखाकर दोनों पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उस बैग में नकदी, सैमसंग का टैब, आई कार्ड व अन्य कागजात थे.
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच एन्टी नारकोटिक सैल को सौंप दी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बपदी शमशान धाट के पास से हथियार के बल पर बैग छिनने के आरोपी इस समय हिनौरी पुल के पास किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: प्रताप नगर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 हजार 840 नशीले कैप्सूल बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने दो लड़कों को काबू करके उनके नाम पूछा. पूछताछ पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. इनमें से एक आरोपी हरविन्द्र दिव्यांग है जिसको अदालत ने जेल में भेज दिया है. बाकि आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक: भोपाल की महिला खिलाड़ी की गला रेतकर हत्या, नहर से शव हुआ बरामद
पूछताछ पर ये भी बात सामने आई है कि आरोपी शुभम ने दिल्ली में किसी से तीन लाख रुपये छिने थे. जिसको कोरोना को कारण 40 दिन के पैरोल पर छोडा गया था. उसके बाद उसका पैरोल का समय बढ़ता गया. आरोपियों ने ये भी बताया कि उन्होंने कई लूट की वारदात को अंजाम दिया था.