कुरुक्षेत्रःधर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 17 तारीख से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार तैयारियों में जुटी है. इन्हीं तैयारियों के बीच डिग्री धारक संस्कृत टीचरों ने भी अपने रोष प्रदर्शन का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. पीजीटी शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो गीता जयंति के अवसर पर अपनी डिग्रियों को जलाएंगे.
पीजीटी शिक्षकों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस धरने में वो सभी पीजीटी टीचर हैं, जो सेलेक्ट हो चुके हैं. लेकिन अभी तक उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई है. हालांकि पूरा मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन अध्यापकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उनकी पैरवी ढंग से नहीं कर रही है. जिसके चलते वो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.