कुरुक्षेत्र:प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बिल्कुल बुलंद है. ये बदमाश किसी भी वक्त वारदात को अंजाम देने से नहीं कतराते और उन्हें पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं है. ताजा मामले जिले के पिहावा का है जहां नंद कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया. ये बदमाश रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक पर सवार होकर आए और एक व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया. वहीं ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक पलसर बाइक पर आए और उन्होंने एक घर के गेट को तोड़ने की कोशिश की. फिर जब घर से एक व्यक्ति बाहर आया तो उस पर दोनों युवकों ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया. इस हमले में बीच बचाव करने आई महिलाओं को भी बदमाशों ने नहीं बक्शा. वहीं गली में चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहां आ गए जिन्हें देख दो बदमाश मौके से फरार हो गए. लेकिन बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़ गए.