कुरुक्षेत्र: छोटी सी बहस बड़ा रूप ले लेती है. ये इतनी बढ़ जाती है कि एक छात्र शिवम की मौत हो जाती है. ये घटना परशुराम कॉलेज की है. पुलिस ने पांच दिन बाद इस घटना के आरोपियों को पकड़ लिया है. अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
क्या था मामला?शिवम की मौत के बाद उसके भाईसत्यावान ने पुलिस को बताया है कि कॉलेज की कैंटीन में बैठकर वो, शिवम और उसके दोस्त बातचीत कर रहे थे.तभी वहां पर विद्यार्थी परिषद के ग्रुप प्रधान जितेन्द्र राणा अपने साथियों के साथ आए. राणा के साथ आए एक लड़के ने शिवम के साथ बैठे एक लड़के को अपशब्द कहे. इस पर शिवम ने आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद जितेन्द्र राणा, वंश,चेतन, कृष वर्मा और अन्य छात्रों ने शिवम के साथ मारपीट शुरू कर दी. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद जितेन्द्र, वंश, चेतन, कृष वर्मा ने चाकूओं से शिवम की छाती पर कई वार किए. इसके बाद शिवम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.