कुरुक्षेत्र:हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र तथा श्री कृष्ण संग्रहालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्णिमा विज्ञान केंद्र के मुख्यालय कोलकाता को ईमेल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसमें देशभर के पैनोरमा विज्ञान केंद्र और संग्रहालय को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है. धमकी मिलने के बाद देशभर के संग्रहालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कुरुक्षेत्र में जांच करते हुए कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
पुलिस का तलाशी अभियान: इतना ही नहीं म को तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई और इस टीम ने जगह-जगह पर तलाशी की. लेकिन कोई भी विस्फोटक पदार्थ टीम को नहीं मिला. बता दें कि देशभर में पैनोरमा विज्ञान केंद्र की संख्या 26 है. जिनमे से एक पैनोरमा विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र में स्थापित है. इसी परिसर में श्री कृष्ण संग्रहालय भी बनाया गया है. इसीलिए दोनों परिसरों की सुरक्षा बढ़ाई हुई है और वहां पुलिस तैनात है. यहां पर लगातार तलाशी अभियान जारी है.
निदेशक सुरेश सोनी ने की पुष्टि: कुरुक्षेत्र के पैनोरमा विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेश सोनी ने धमकी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह धमकी विशेष रूप से कुरुक्षेत्र में नहीं है. बल्कि कोलकाता मुख्यालय को जनरल ईमेल द्वारा मिली है. वहां से सूचना प्राप्त होने के बाद कुरुक्षेत्र में भी पुलिस को सूचित किया गया और तलाशी ली गई.