हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्रः जिम ट्रेनर योगेश को गोली मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

कुरूक्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक जिम ट्रेनर को गोली मार दी थी. जिसके बाद से जिम ट्रेनर चंडीगढ़ पीजीआई में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. वहीं मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Kurukshetra
Kurukshetra

By

Published : Jan 24, 2020, 2:48 AM IST

कुरुक्षेत्रःएक महिला के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर पटियाला बैंक कॉलोनी में 20 जनवरी को जिम ट्रेनर योगेश उर्फ गोगी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले कुनाल नाम के एक आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा करतूस बरामद किया है.

तीन बदमाशों ने जिम ट्रेनर के मारी थी गोली
आपको बता दें कि 20 जनवरी को सुबह 3:00 बजे के आसपास पटियाला बैंक कालोनी में तीन बदमाशों ने जिम में ट्रेनर योगेश उर्फ गोगी को गोलियों से भून दिया था. जब तक पुलिस मौके पर पहुंच पाती, तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए थे. योगेश उर्फ गोगी को 5 गोलियां लगी थी और उसे कुरुक्षेत्र एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. लेकिन गंभीर हालत में वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां योगेश जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

कुरुक्षेत्रः जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी
वारदात के बाद से ही पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी और अब मामले कुनाल नाम का एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है. कुनाल के साथ पुलिस ने उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को कुनाल के पास से दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद करने में कामयाबी मिली है. वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी खोजबीन के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

कई और वारदातों में शामिल हैं बदमाश
कुनाल और उसके साथियों ने 16 दिसम्बर को सिरसा में भी साहिल नाम के एक लड़के के ऊपर गोलियां चलाई थी. वहां भी इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. इसके अलावा भी इन पर और वारदातों में संलिप्त रहने का आरोप है.

ये भी पढ़ेेंः- चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष ने गठबंधन सरकार पर किया कटाक्ष, सीआईडी मुद्दे पर भी दिया बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details