कुरुक्षेत्र: एक ऐसी मिसाल होली पर आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे. कुरुक्षेत्र के प्रेणा वृद्ध आश्रम में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. बुजुर्गों को परिवार में सब कुछ होते हुए भी कुछ लोग वृद्धा आश्रम छोड़ जाते हैं. वहीं कुछ वृद्ध अपने बहू और बच्चों के ताने सुन-सुन कर परेशान होकर वृद्धा आश्रम चले जाते हैं.
बुजुर्गों ने किया डांस
जब बुजुर्गों वृद्धा आश्रम चले जाते हैं उनके सभी त्योहार फीके पड़ जाते हैं, लेकिन प्रेणा वृद्ध आश्रम में ऐसा नहीं है. होली से एक दिन पहले कुछ इंजीनियरिंग के छात्र बुजुर्गों के साथ होली खेलने गए. बच्चों ने जमकर बुजुर्गों को गुलाल में रंगा और डीजे पर उनके साथ जमकर डांस भी किया.