हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सड़कों पर उतरे NCC कैडेट, नशे के खिलाफ निकाली रैली - कुरुक्षेत्र एनसीसी कैडेट जागरुकता रैली

जागरुकता रैली के दौरान एनसीसी कैडेट ने कहा कि इस रैली का मुख्य लक्ष्य प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण, नशा को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है और युवा समाज की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है. इसलिए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए.

कुरुक्षेत्र में सड़कों पर उतरे NCC कैडेट

By

Published : Nov 23, 2019, 2:38 PM IST

कुरुक्षेत्रःलाडवा विधानसभा के सरकारी स्कूल के छात्रों ने एनसीसी डे पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से सरकारी स्कूल के बच्चों ने समाज मे फैली कुरीतियों से लोगों को दूर रहने के लिए सन्देश दिया. छात्रों ने हाथ मे नारे लिखे बैनर लेकर लाडवा के बाजार और दूसरी जगह पर जा कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया.

जागरुकता रैली के दौरान एनसीसी कैडेट ने कहा कि वो लोग अपना नैतिक कर्तव्य समझकर ये रैली निकाल रहे हैं. जिसका मुख्य लक्ष्य प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण, नशा को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है और युवा समाज की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है इसलिए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने की भी अपील की.

कुरुक्षेत्र में सड़कों पर उतरे NCC कैडेट

एनसीसी कैडेट के इस जागरुकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी भाग लिया गया. इसमें आईएसएमओ अंजलि वैद ने भी छात्रों को सुखी जीवन जीने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए टिप्स दिए. इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भी जानकारी लोगों को दी.

ये भी पढ़ेंः हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details