कुरुक्षेत्र: मदर्स डे दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह से मनाया है. भारत में मजर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. कुरुक्षेत्र में मदर्स डे के अवसर पर प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिलाओं को सम्मान दिया गया. इस दौरान वृद्ध महिलाओं के सिर पर पगड़ी बांधी गई. इस दौरान बुदुर्ग भावुक होते भी नजर आए.
हर साल मदर्स डे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर माताओं के सम्मान में बड़ी-बड़ी बातें कही जाती हैं, लेकिन क्या बच्चे अपने माता-पिता का सच में सम्मान करना जानते हैं. आज के समय में ये एक बड़ा सवाल है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो जगह-जगह ओल्ड एज होम नहीं चल रहे होते. कुरुक्षेत्र में ऐसे ही एक ओल्ड एज होम बुजुर्ग महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया.