हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरूक्षेत्रः विधायक ने की मुआवजे की घोषणा, पीड़ितों ने कहा- नहीं चाहिए भीख

प्रशासन की लापरवाही के चलते फैली बीमारी से सेक्टर-3 में गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. बीमारी को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

kurukshetra
kurukshetra

By

Published : Jan 30, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:39 AM IST

कुरूक्षेत्रः धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पीलिया के शिकार लोगों को राहत देने के लिए स्थानीय विधायक सुभाष सुधा ने एक वीडियो जारी कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया और साथ ही उन्होंने इस बीमारी की चपेट में आकर मरे लोगों के लिए 2 लाख के मुआवजे की भी घोषणा की. जिसको लेकर पीड़ित परिवारों की तरफ से खासी नाराजगी सामने आई है.

मुआवजा ठुकरा पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की
पीड़ित परिवार के लोगों ने की मांग है कि पहले तो प्रशासन इस पूरे मामले में दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करें और मुआवजे की जगह जिन परिवारों को यह दंश झेलना पड़ा है, उनका और उनके परिजनों का भविष्य सुनिश्चित करें. परिजनों का कहना है कि दो उन्हें लाख रुपये की भीख नहीं चाहिए.

कुरूक्षेत्रः विधायक ने की मुआवजे की घोषणा, पीड़ितों ने कहा- नहीं चाहिए भीख

पीड़ितों के समर्थन में उतरे लोग

वॉर्ड के पार्षद ओर हुडा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट योगेश शर्मा ने भी इस मामले में सरकार को घेरा ओर कहा कि मृतकों के परिजनों को केवल दो लाख रुपये देकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्होंने कहा वह इस पूरे मामले में वो उचित कार्रवाई चाहते हैं और अगर आज या कल में कोई ठोस कार्रवाही नहीं हुई तो वो इस पूरे मामले में लोगों को साथ लेकर कोई भी कदम उठा सकते हैं.

प्रशासन की लापरवाही पड़ रही भारी
बता दें कि प्रशासन की लापरवाही के चलते फैली बीमारी से सेक्टर-3 में गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. बीमारी को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः- नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की

Last Updated : Jan 30, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details