करनाल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा सोमवार को 12वीं का परिणाम घोषित किया गया था. जहां इस परीक्षा में अच्छे परिणाम आने के बाद कुछ छात्र खुशी मना रहे थे तो वहीं कुछ ऐसे भी छात्र थे जो कम नंबर आने के चलते परेशान थे. ऐसी ही एक घटना कुरुक्षेत्र जिले के गांव खानपुर से सामने आई है. जहां 12वीं कक्षा के परिणाम में कम नंबर आने के चलते 17 वर्षीय विनय परेशान चल रहा था. जिसकी वजह से वह सोमवार शाम को घर से कहीं चला गया. आज सुबह उसकी चप्पल व अन्य सामान ज्योतिसर नहर के पास बरामद हुई है. किसी अनहोनी की आशंका के चलते विनय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कुरुक्षेत्र से लापता छात्र विनय के परिजनों ने बताया कि जब सोमवार को 12वीं के परिणाम घोषित हुए थे. उसमें विनय के नंबर कम आए थे. जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था. परिवार वालों की तरफ से उसको समझाने के बहुत कोशिश की गई थी. उसके बावजूद भी वह काफी निराश दिखाई दे रहा था. इसी के चलते वह सोमवार शाम को घर से कहीं चला गया.
पढ़ें :भिवानी बोर्ड आज दोपहर बाद जारी करेगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, छात्र यहां देख सकते हैं अपना परिणाम
उसके बाद परिवार ने उसको ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन विनय का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं गोताखोर परगट सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नहर पर सैर करने वाले लोगों ने उन्हें फोन किया था कि यहां नहर के किनारे किसी की चप्पल और कुछ अन्य सामान रखा हुआ है. लोगों ने किसी व्यक्ति के नहर में कूदने या हादसे का अंदेशा जताया था. सूचना मिलने पर गोताखोर प्रगट सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और वहीं से उन्होंने पुलिस को फोन किया.
पढ़ें :HBSE 12th Result: करनाल की बेटी जसमीत कौर का हरियाणा में दूसरा स्थान, CA बनना चाहती है ड्राइवर की होनहार बेटी
इस सूचना पर केयूके पुलिस थाना कुरुक्षेत्र की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर छात्र विनय के परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इन लोगों ने लापता छात्र विनय के चप्पल और सामान की शिनाख्त की. लोगों ने विनय के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है. उधर, पुलिस और गोताखोरों ने विनय की तलाश में कुरुक्षेत्र की नहर में सर्च अभियान चलाया हुआ है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विनय की तलाश में जुटी हुई है.