कुरुक्षेत्र:लगभग दो साल से टूटी शहर की मुख्य सड़क हादसों का अड्डा बन चुकी है. यह सड़क जिले के सभी तीर्थ स्थानों को अन्य जिलों से जोड़ती है. लगभग दो साल से निर्माण की राह देख रही इस सड़क का निर्माण रविवार 11 बजे से शुरू किया जाएगा.
पिपली से लेकर यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट तक टूटी मुख्य सड़क का निर्माण किया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने इस सड़क के निर्माण को शुरू करने की अनुमति दी है. इस सड़क पर 57 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा. वहीं सड़क के निर्माण का जिम्मा गर्ग एंड कंपनी को दिया गया है.
रविवार से शुरू होगा कुरुक्षेत्र की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य इस संबंध में थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि कुरुक्षेत्र में हजारों श्रद्धालु रोजाना यहां के तीर्थ स्थानों पर घूमने के लिए आते थे. पर यहां की टूटी सड़कें हरियाणा के सबसे बड़े तीर्थ स्थान के लिए अभिशाप बनी हुई थी.
उन्होंने बताया कि लाख कोशिशों के बाद भी यह सड़क नहीं बन पा रही थी. कभी एनजीटी की परमिशन ना देने से रूक जाता था. तो कभी ठेकेदार के भाग जाने से निर्माण कार्य रूक जाता था. थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि रविवार 11 बजे से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:हुड्डा की सरकार से अपील: छोटे उद्योगों को तुरंत दी जाए आर्थिक राहत