कुरुक्षेत्र: सैनी समाज के लोगों ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अपना अधिकार जताया है. उन्होंने भाजपा से सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर सैनी समाज ने जताया हक, भाजपा से मांगी टिकट - kurukshetra
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए सैनी समाज के लोगों ने भाजपा से सैनी समाज से एक टिकट देने की अपील की.
सैनी समाज ने भाजपा से मांगी टिकट
इस मौके पर सैनी समाज के लोगों ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर पहले भी सैनी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व रहा है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने बैठक में भाजपा के सामने ये मांग रखी है कि भाजपा कुरुक्षेत्र सीट से सैनी समाज के किसी व्यक्ति को टिकट देंगे, तो समाज के लोग भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन देंगे.