कुरुक्षेत्र: एड्स एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे इंसान को अंदर से खोखला कर देती है. साथ ही समाज में सम्मान नहीं मिलने की वजह एड्स पीड़ित अंदर ही अंदर दुखी भी रहने लगे हैं. ऐसे में कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी पॉजिटिव युवक और युवतियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनकी शादी आपस में कराने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग के पास जमा आंकड़ों में से अगर कोई अविवाहित युवक और युवती शादी करने के इच्छुक हैं तो उनकी आपस में सहमति होने पर शादी करवाई जा रही है.
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर शैलेंद्र ममगई ने बताया की जिले में लगभग 12 सौ के करीब एचआईवी पीड़ित हैं जो अविवाहित युवक और युवतियां हैं. अगर इनमें से कोई शादी के इच्छुक हैं तो उन्हें आपस में मिलवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसा ही दो जोड़े जल्द ही आपस में शादी करने जा रहे हैं.
डॉक्टर शैलेंद्र ने बताया कि शादी करने वाले जोड़ों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और जल्दी एक ऐसी वेबसाइट भी बना दी जाएगी जिस पर शादी करने के इच्छुक एचआईवी पीड़ित अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और ये जानकारी भी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी.
HIV पॉजिविट दंपत्ति के होंगे स्वस्थ बच्चे
इसके आगे डॉक्टर शैलेंद्र ने बताया एचआईवी पॉजिटिव युवक और युवतियों को जीवन के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग आगे आया है. उन्होंने बताया कि अगर दो एचआईवी पॉजिटिव लोग शादी करते हैं तो ये बिलकुल जरूरी नहीं की उनके बच्चे भी एचआईवी से पीड़ित हो.
ये भी पढ़िए:ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा, वीसी से मिले