कुरुक्षेत्र:जिला कुरुक्षेत्र में किसानों की ओर से मंगलवार देर शाम पिपली जीटी रोड को जाम कर दिया. जिसे खोल दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में धान खरीद नहीं होने की वजह से गुस्साए किसानों ने जीटी रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया था. ये जाम करीब 7 घंटों तक रहा, जिसके बाद प्रशासन की ओर समझाने के बाद किसान माने और जाम खोला गया.
किसानों का कहना था कि जब तक हमारी धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती तब तक हम राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से जाम नहीं खोलेंगे. सैकड़ों की संख्या में किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरी बिछाकर बैठकर धरना दे रहे और रोष जाहिर करते रहे. किसानों का आरोप था कि सरकार सिर्फ वादे करती है, लेकिन सरकारी खरीद शुरू नहीं करती. जिसके चलते उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. उसके बावजूद भी फसल नहीं बिक रही.
जीटी रोड को बंद करने की वजह से हजारों वाहन जाम में फस गए थे. खास बात यह रही कि इस बार किसानों ने वैकल्पिक रास्तों पर भी जाम लगा दिया था. जाम को खुलवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी काफी प्रयास कर रहे थे, किसानों ने साफ कहा था कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं होगी. वह जीटी रोड से नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा शहर धान की फसल से भरा हुआ है, लेकिन खरीद शुरू नहीं हो रही इसलिए किसानों ने परेशान होकर यह जाम लगाया है.
ये पढ़ें-धान खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे किया जाम