हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Kurukshetra Crime News

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि उसने कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है.

Fraud of sending people abroad in Karnal
Fraud of sending people abroad in Karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 23, 2023, 10:48 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्म नगरी कुरुक्षेत्र की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना सदर थानेसर के अन्तर्गत पुलिस चौकी सेक्टर-4 की टीम ने शनिवार को आरोपी रविन्द्र कुमार को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार आरोपी सोनीपत के शक्तिपुरम पार्ट-2 का रहने वाला है.

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले गुरचरण सिंह पुत्र प्यारा सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसने आरोपी को अपने पुत्र हर्षदीप को कनाडा भेजने के नाम पर 6 लाख 85 हजार रुपये बैंक खाते में भेजे थे और 2 लाख रुपये नगद दिए थे. आरोपी ने उसे आश्वासन दिया था कि वो उसके लड़के को कनाडा भेज देगा.

ये भी पढ़ें-अमेरिका भेजने का वादा करके युवक को भेज दिया केन्या, 23 लाख रुपये ठगे, करनाल से 2 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित के मुताबिक करीब दो वर्ष का समय बीतने के बाद भी उसके लड़के को विदेश नहीं भेजा और ना ही उसके रुपये वापस किए. जब उसने मिलकर अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसके रुपये वापिस करने से साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि यदि उसने दोबारा पैसे मांगे तो उसे जान से मार देंगे. पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज किया गया था.

थाना सदर थानेसर के अन्तर्गत पुलिस चौकी सेक्टर-4 कुरुक्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक हरजीत सिंह की टीम ने आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 2 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी रविन्द्र कुमार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में शामिल बाकी लोगों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-कैथल में 7 दिन के अंदर कबूतरबाजी के 9 मामले दर्ज, फर्जी एजेटों के खिलाफ पुलिस अब करेगी ये कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details