कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने करनाल के रहने वाले आरोपी अश्वनी उर्फ सोनू उर्फ पुत्र नारायण दत्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोपी बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी चंद्रकांत राणा उर्फ डब्बु को भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, सुधीर, हवलदार संदीप कुमार, भजन सिंह, पवन कुमार व गाड़ी चालक हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र के पास मौजूद थी. पुलिस टीम को सूचना मिली कि करनाल के सिरसी के रहने वाला अश्वनी उर्फ सोनू उर्फ मंगु काले रंग की जीन्स पैंट वा सफेद रंग की टी-शर्ट पहनकर ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र के सामने गांव किरमच जाने वाली सड़क के टी-प्वाईंट पर खड़ा है. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे मौके से पकड़ लिया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 1 राउंड जिंदा कारतूस मिली है.