हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र बस हादसे में टांग गंवा चुके शिवम ने की सरकारी नौकरी की मांग - कुरुक्षेत्र बस हादसे में घायल शिवम

कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर के नजदीक कुछ दिन पहले बस चालक की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें शिवम की टांग बुरी तरह से जख्मी हो गई थी, जो कि ऑपरेशन के बाद काटनी पड़ी थी. अब शिवम सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं.

Kurukshetra bus accident
कुरुक्षेत्र बस हादसे में घायल हुए शिवम

By

Published : Mar 7, 2020, 6:09 PM IST

कुरुक्षेत्र:पिहोवा बस हादसे में दिव्यांग हुए शिवम अब सरकार से गुहार लगा रहे हैं. शिवम मनोहर सरकार से मांग कर रहे हैं कि योग्यता के आधार पर उन्हें विश्वविद्यालय में स्थाई नौकरी दी जाए, ताकि वो अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके.

पिहोवा बस हादसा: घायल शिवम ने सरकार से लगाई नौकरी देने की गुहार

बता दें कि कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर के नजदीक कुछ दिन पहले बस चालक की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें शिवम की टांग बुरी तरह से जख्मी हो गई थी, जो कि ऑपरेशन के बाद काटनी पड़ी थी. शिवम के पिता ने कहा कि शिवम का भविष्य पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उनकी सरकार से मांग है कि शिवम को विश्वविद्यालय में स्थाई नौकरी दी जाए, ताकि वो अपने पैरों पर खड़ा होकर अपना गुजर बसर कर सके.

शिवम ने लगाई सरकार से नौकरी की गुहार

हादसे का शिकार हुए शिवम ने बताया कि वो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्ड गेट से पिहोवा जाने के लिए बस में सवार हुआ था. ज्योतिसर के पास पहुंचने पर उसकी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था. बार-बार मना करने पर भी ड्राइवर फोन पर बात करता रहा और बड़ा हादसा हो गया.

ये भी पढ़िए:यस बैंक संकट: अर्थव्यवस्था को लेकर IAS ऑफिसर अशोक खेमका ने सरकार को घेरा

28 फरवरी को हुआ था हादसा

गौरतलब है कि 28 फरवरी की सुबह कुरुक्षेत्र से पिहोवा जाने वाली बस ज्योतिसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे. घायलों में शिवम भी शामिल था. अब शिवम सरकार से नौकरी की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details