कुरुक्षेत्र: जिले में थानेसर शहर के लिए नप के हाउस में 36 करोड़ 35 लाख का बजट पारित किया गया है. साथ ही
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 3 करोड़ 50 लाख का गृह कर एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि किराए की मद के रूप में 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है.
बताया जा रहा है कि विकास शुल्क के लिए 3 करोड़ 50 लाख का लक्ष्य रखा गया है. नप अध्यक्ष उमा सुधा ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया है. वर्ष 2020-21 का अनुमानित शेष 66 लाख 83 हजार 502 रुपए है. वर्ष 2021-22 की अनुमानित आय 36 करोड़ 35 लाख तय की गई है.
उमा सुधा ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में 36 करोड़ 33 लाख के खर्चों का अनुमान लगाया गया है. नगर परिषद द्वारा वर्ष 2020-21 के बजट में गृह कर के मद में कुल 2 करोड़ 21 लाख 40 हजार 40 रुपए की आय हुई. आगामी वित्त वर्ष के लिए गृह कर मद के रूप में 3 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.