हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र कृषि विभाग के ड्राइवर पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज होने के बाद फरार - कुरुक्षेत्र क्राइम न्यूज

कुरुक्षेत्र कृषि विभाग में काम करने वाली एक कर्मचारी ने अपने ही कार्यालय के एक कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर अर्बल एस्टेट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी शिकायत के बाद से फरार है.

Female employee molested in Kurukshetra
Kurukshetra Agriculture Department

By

Published : Aug 4, 2023, 11:01 PM IST

कुरुक्षेत्र: कृषि विभाग में सरकारी नौकरी करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के एक कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने कुरुक्षेत्र के अर्बन एस्टेट सेक्टर 7 पुलिस चौकी में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

कृषि विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ने शिकायत में कहा है कि मामला 1 अगस्त का है, जब वह लंच के दौरान अपने कमरे में बैठकर काम कर रही थी. उसका दूसरा सहयोगी कर्मचारी लंच करने के लिए अपने घर पर गया हुआ था. इसी दौरान कृषि विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात आरोपी सतीश लंच टाइम में उसके रूम में आ गया.

ये भी पढ़ें-कैथल में कोच पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बाने और निजी फोटो मांगने के आरोप

महिला का कहना है कि उसको अकेला देखते ही वो छेड़छाड़ करने लगा. पीड़ित के विरोध करने के बाद भी वह नहीं माना. जिसके बाद महिला कर्मचारी ने चिल्लाना शुरू कर दिया. कर्मचारी के चिलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सारी जानकारी महिला कर्मचारी ने अपने विभाग में तैनात बड़े अधिकारियों को बताई. पीड़ित ने विभाग के अधिकारियों पर आरोपी का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि अधिकारी उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.

पुलिस चौकी सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र की प्रभारी रमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषि विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी के द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाने की शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर कृषि विभाग में ही ड्राइवर के पद पर तैनात सतीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला कर्मचारी ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि विभाग के बड़े अधिकारी आरोपी ड्राइवर का पक्ष ले रहे हैं और उनके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में बहन भाई की मौत, रात को खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

ABOUT THE AUTHOR

...view details