हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: कोविड-19 से जुड़ी जानकारी के लिए प्रशासन ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर - कुरुक्षेत्र ताजा समाचार

कोविड-19 से जुड़ी सूचनाओं के लिए कुरुक्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Kurukshetra administration
Kurukshetra administration

By

Published : Jun 19, 2020, 8:32 AM IST

कुरुक्षेत्र: कोविड-19 से जुड़ी सूचनाओं के लिए प्रशासन ने एनआईसी कार्यालय के वीसी रूम में कंट्रोल रूम बनाया है. सूचना के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 1950 और 97705-13514 पर कॉल कर आप कंट्रोल रूप से कोविड-19 से जुड़ी हर सूचना पा सकते हैं. इन नंबरों पर कॉल कर आप प्रशासन ने सहायता की अपील कर सकते हो.

अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह के मुताबिक कोविड-19 से सम्बन्धित तमाम सूचना के साथ प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नम्बर की सुविधा देने का फैसला किया है. प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर 1950 और 97705-13514 जारी किए हैं.

कोविड-19 की जानकारी के लिए प्रशासन ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर

इन दोनों नम्बरों को एनआईसी कार्यालय के वीसी कक्ष में बनाए गए कंट्रोल रुम से संचालित किया जाएगा. अहम पहलू ये है कि हेल्पलाइन नम्बर 97705-13514 पर व्हाट्सअप की सुविधा रहेगी. अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि इन दोनों हेल्पलाइन नम्बरों पर कोविड-19 से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग, कच्चे राशन सम्बन्धित जानकारी, कोरोना टेस्ट सहित अन्य सूचनाएं 24 घंटे 7 दिन सहजता से उपलब्ध होगी.

इस कंट्रोल रूम से कोविड-19 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. ये कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नम्बर कोविड-19 के दौरान लोगों के लिए सहायता मित्र साबित होंगे. कोरोना महामारी के दौरान जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन की तरफ से लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें-21 जून को लगेगा 2020 का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा असर

इस कंट्रोल रूम से जिले के 17034 लोगों की मदद की जा चुकी है. कंट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति अपने घर जाने के लिए हेल्पलाइन नम्बरों के माध्यम से पंजीकरण करवा सकता था, इस सुविधा का लाभ 3733 लोगों ने उठाया है. इन सभी लोगों को जिन्होंने पंजीकरण करवाया उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details