कुरुक्षेत्र: कोविड-19 से जुड़ी सूचनाओं के लिए प्रशासन ने एनआईसी कार्यालय के वीसी रूम में कंट्रोल रूम बनाया है. सूचना के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 1950 और 97705-13514 पर कॉल कर आप कंट्रोल रूप से कोविड-19 से जुड़ी हर सूचना पा सकते हैं. इन नंबरों पर कॉल कर आप प्रशासन ने सहायता की अपील कर सकते हो.
अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह के मुताबिक कोविड-19 से सम्बन्धित तमाम सूचना के साथ प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नम्बर की सुविधा देने का फैसला किया है. प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर 1950 और 97705-13514 जारी किए हैं.
इन दोनों नम्बरों को एनआईसी कार्यालय के वीसी कक्ष में बनाए गए कंट्रोल रुम से संचालित किया जाएगा. अहम पहलू ये है कि हेल्पलाइन नम्बर 97705-13514 पर व्हाट्सअप की सुविधा रहेगी. अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि इन दोनों हेल्पलाइन नम्बरों पर कोविड-19 से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग, कच्चे राशन सम्बन्धित जानकारी, कोरोना टेस्ट सहित अन्य सूचनाएं 24 घंटे 7 दिन सहजता से उपलब्ध होगी.