हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैलजा ने बताया आखिर क्यों छोटा हुआ राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम - राहुल गांधी खेती बचाओ रैली हरियाणा

पहले राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा हरियाणा में तीन दिन तक चलने वाली थी. इसके बाद इसे घटाकर दो दिन कर दिया गया. वहीं एक बार और कार्यक्रम में बदलाव करके इस यात्रा को एक दिन के लिए कर दिया गया.

kumari selja statement on changes in rahul gandhi kheti bachao rally schedule
सैलजा ने बताया आखिर क्यों छोटा हुआ राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम

By

Published : Oct 6, 2020, 12:46 PM IST

कुरुक्षेत्र: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा लगातार सुर्खियों में है. आज ये यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर रही है. कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा से होते हुए राहुल गांधी हरियाणा में एंट्री करेंगे. जिसके बाद ये यात्रा पीपली तक जाएगी, लेकिन राहुल गांधी की इस खेती बचाओ यात्रा के कार्यक्रम में लगातार बदलाव होते रहे. पहले हरियाणा में ये यात्रा तीन दिन की थी, जिसे अब घटाकर एक दिन कर दिया गया है.

राहुल गांधी के कार्यक्रम में हुए बदलाव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी चाहते थे कि राहुल गांधी के ये यात्रा दो से तीन तक चले, लेकिन राहुल गांधी की ओर से ही सिर्फ एक दिन की यात्रा ही फाइनल की गई. राहुल गांधी के दूसरे कार्यक्रमों को देखते हुए हरियाणा में खेती बचाओ यात्रा को एक दिन का ही रखा गया है.

सैलजा ने बताया आखिर क्यों छोटा हुआ राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम

बार-बार हुआ कार्यक्रम में बदलाव

बता दें कि पहले ये खेती बचाओ यात्रा हरियाणा में तीन दिन तक चलने वाली थी. इसके बाद इसे घटाकर दो दिन कर दिया गया. वहीं एक बार और कार्यक्रम में बदलाव करके इस यात्रा को एक दिन के लिए कर दिया गया. कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर हरियाणा में तब से ही राजनीति गरमा रही है जब से राहुल गांधी ने यात्रा का ऐलान किया था.

ये भी पढ़िए:क्यों छोटा होता चला गया राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा का कार्यक्रम? जानिए मुख्य कारण

केवल 100 लोगों के लिए मिली इजाजत

राहुल गांधी ने जैसे ही हरियाणा में ट्रैक्टर यात्रा का ऐलान किया वैसे ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज आक्रामक हो गए और उन्होंने राहुल गांधी के हरियाणा में प्रवेश ना करने देने की बात कह डाली. इसके बाद पूरी कांग्रेस विज पर हमलावर हो गई. साथ ही साथ और भी कई संगठन कांग्रेस के समर्थन में आ गए. चौतरफा आलोचना होने के बाद विज के तेवर थोड़े नरम पड़े और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा आ सकते हैं, लेकिन केवल 100 लोगों के साथ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details