कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता जनता को लुभाने के लिए वादे पर वादे किए जा रहे हैं. वहीं नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण कुमार बेदी चुनाव प्रचार लिए विधानसभा क्षेत्र गांव खरिंडवा पहुंचे.
कांग्रेस पर बेदी का बयान
इस दौरान मीडिया ने अशोक तंवर के लेकर रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है. तंवर पार्टी में वापसी करें या ना करें, वापिस जाएं आ न जाएं. हमारी पार्टी से उनका कोई वास्ता नहीं है. परंतु एक बात जरूर कहूंगा, ये कुछ भी कर लें यह सब टेम्परेरी वेल्डिंग है. यह रहेगी नहीं टूट जाएगी.
क्या था सुरजेवाला ने तंवर की वापसी को लेकर?
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अशोक तंवर को लेकर कहा था कि अशोक तंवर के पार्टी छोड़कर जाने को पार्टी के लिए नुकसान है. उनको पार्टी में वापस लाया जाना चाहिए. इसके लिए कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अशोक तंवर से बात करनी चाहिए. अशोक तंवर लंबे समय तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कुछ वैचारिक मतभेद था जो मनभेद में बदल गया. मुझे लगता है कि नए सिर से उनको दोबारा से पार्टी में समाहित करने के लिए बात की जानी चाहिए.
2009 में बेदी की जमानत जब्त