कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों पर उनके गांव के ही दो अन्य युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया. हमलावर युवकों ने आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद आरोपी युवक बाइक से फरार हो गए. घायल युवकों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित युवक की शिकायत पर पिहोवा सदर पुलिस थाना कुरुक्षेत्र ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बाइक पर आए दो युवकों ने पिहोवा थाना इलाके के गांव मूर्तजापुर के पास उनके ही गांव के दो युवकों पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. पिहोवा सदर पुलिस थाना कुरुक्षेत्र के प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि 2 युवकों पर चाकुओं से हमला किया गया है. इस हमले में एक युवक के बाजू और दूसरे युवक की छाती पर वार किए गए हैं.
पढ़ें :रोहतक में तीन युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला, दो की हालत गंभीर
दोनों हमलावर पीड़ित युवकों के गांव के ही रहने वाले हैं. पीड़ित युवकों की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती राजेश कुमार निवासी मुर्तजापुर ने बताया कि वह अपने साथी सौरभ के साथ बाइक पर कुरुक्षेत्र जा रहा था. वे अपने घर से अगले गांव भौर सैदां के नजदीक पहुंचे थे.
पढ़ें :फतेहाबाद के मीट मार्केट में दो युवकों पर चाकुओं से हमला, रंजिशन अंजाम दी गई वारदात
इसी दौरान बाइक पर अमन सैनी व मुकेश सैनी आए और उन्होंने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उनका रास्ता रोक लिया. जब तक वे दोनों कुछ समझ पाते अमन और मुकेश ने उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों ने सौरभ की छाती में चाकू मारा, जिससे वह बेहोश हो गया. पीड़ितों के शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. दोनों घायल युवकों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस कुरुक्षेत्र में चाकू से हमला करने के मामले की जांच कर रही है. वहीं दोनों हमलावर आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.