कुरुक्षेत्र: कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसके चलते किसाने सरकार के नेताओं और मंत्रियों के कार्यक्रमों का भी विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को किसानों ने पिपली कुरुक्षेत्र मार्ग पर जाम लगा दिया. किसानों की मांग है की उनके साथ अभद्र व्यवाहर करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
शुक्रवार को सबसे पहले किसानों ने शाहबाद मारकंडा में सरकार का पुतला फूंका. इसके बाद किसानों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के घेराव की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के जवान और किसान आमने-सामने हो गए. किसानों का आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की.
किसानों ने जाम किया पिपली-कुरुक्षेत्र रोड किसानों का आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने उनको जबरन उठाया. जिससे उनके कपड़े फट गए. इस धक्का-मुक्की में कुछ किसान चोटिल हो गए. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ किसानों ने शाम को पिपली कुरुक्षेत्र मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- किसानों से बोले सीएम मनोहर लाल- आंदोलन खत्म करें, जान है तो जहान है
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश बैंस ने कहा कि कुछ दिन पहले किसानों पर जबरन धारा 307 लगा दी गई. जिसे अदालत ने नहीं माना. इसके बाद एक बार फिर पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की. किसानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए. पुलिस की कार्रवाई में किसान चोटिल भी हुए हैं.