हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र का कलेर पेट्रोल पंप कोविड-19 के प्रति कर रहा लोगों को जागरूक - कुरुक्षेत्र कलेर पेट्रोल पंप कोविड-19 जागरूकता

कुरुक्षेत्र के पिपली रोड स्थित कलेर पेट्रोल पंप लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है. इस पेट्रोल पंप पर पहले ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज किए जाते हैं. उसके बाद ही पेट्रोल और डीजल दिया जाता है.

kaler petrol pump spread awareness about coronavirus in kurukshetra
kaler petrol pump spread awareness about coronavirus in kurukshetra

By

Published : May 24, 2020, 5:17 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के पिपली रोड पर स्थित कलेर पेट्रोल पंप कोरोना के खिलाफ अभियान में मिसाल पेश कर रहा है. इस पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों को कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करना पड़ता है.

सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान

पेट्रोल पंप संचालक राजेंद्र कलेर ने बताया कि वाहनों को पेट्रोल और डीजल देते समय विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर जितने भी कर्मचारी हैं. सभी का कोविड 19 के अंतर्गत बीमा कराया गया है. सभी कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए हैं.

कुरुक्षेत्र का कलेर पेट्रोल पंप कोरोना वायरस के प्रति कर रहा लोगों को जागरूक

कलेर ने बताया कि जो भी ग्राहक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आता है. उससे प्रार्थना की जाती है कि कम से कम 6 फुट की दूरी बनाकर रखी जाए. इससे ग्राहक और कर्मचारी दोनों ही सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप जरूरी सेवाओं में शामिल है. इसलिए यहां पर 24 घंटे काम हो रहा है.

सभी कर्मचारियों के लिए मास्क जरूरी

पेट्रोल पंप मालिक राजेंद्र कलेर ने बताया कि जब उनके पेट्रोल पंप पर मास्क की कमी हो गई तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं ने हजारों कॉटन के मास्क बनाकर पेट्रोल पंप पर उपलब्ध कराए. कलेर ने बताया कि पेट्रोल पंप पर तैनात सभी कर्मचारी और प्रबंधन के लोग भी डब्ल्यूएचओ की ओर से प्रमाणित थ्री लेयर मास्क का प्रयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि मास्क को दो बार बदला जाता है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की ओर से दो हजार मास्क आम लोगों को वितरित किए जा चुके हैं.

वहीं पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी धर्मवीर और नवदीप सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर पहले ग्राहकों के हाथ सैनिटाईज किये जाते हैं. उसके बाद ही पैट्रोल और डीजल दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें:मारुति सुजुकी प्लांट में काम करने वाला कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details