हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे जेपी नड्डा, सुभाष बराला भी रहेंगे मौजूद - कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे जेपी नड्डा

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करने आज बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुरूक्षेत्र में मौजूद रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा मंत्रोच्चार के बीच महाआरती का हिस्सा बनेंगे.

international geeta jayanti mahotsav
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे जेपी नड्डा

By

Published : Dec 7, 2019, 10:28 AM IST

कुरुक्षेत्रःअंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में फिल्मी हस्तियां, टिक-टॉक स्टार, राजनीतिक नेताओं समेत भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. आज बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला में मौजूद रहेंगे.

ब्रह्मसरोवर के घाट की छटा
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के पावन पर्व पर पवित्र ब्रह्मसरोवर के घाट कला और संस्कृति का संगम बन गए हैं. हर व्यक्ति ब्रह्मसरोवर के घाट के इस खूबसूरत दृश्य का गवाह बनना चाहता है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती में शिरकत करने के लिए कुरुक्षेत्र में मौजूद रहेंगे.

जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारी
बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यक्रताओं में भी भारी जोश दिखाई दे रहा है. इसके लिए उनके स्वागत के मद्देनजर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुंडली बॉर्डर से कुरुक्षेत्र तक कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सवः महाआरती में शामिल हुए सांसद नायब सिंह सैनी और मंत्री कमलेश ढांडा

महाआरती में लेंगे हिस्सा
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर पर संध्या आरती में भी जेपी नड्डा हिस्सा लेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. दोनों नेता मंत्रोच्चार के बीच महाआरती में शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details