कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने पहुंचे. उन्होंने कुरक्षेत्र में कैथल, करनाल, पानीपत जिले के बीजेपी शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक, कुरुक्षेत्र के बूथ प्रमुख और प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
कार्यकर्ताओं को नड्डा ने दिया 'चुनावी मंत्र'
शक्ति केंद्र और पालक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों से कहा कि मैं जब 5 अगस्त को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के प्रस्ताव पर वोट का बटन दबा रहा था, तो मैं उस वक्त सोच रहा था कि ईश्वर कितना मेहरबान है कि इस ऐतिहासिक क्षण में मेरी उंगली भी काम आई.
कांग्रेस पर नड्डा ने साधा निशाना
कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जो कांग्रेसी कुर्सी पर बैठकर कपड़े की क्रीज खराब नहीं होने के बहाने ढूंढते थे. जिन्हें आंदोलन करने की आदत नहीं थी. उस दिन वो संसद में चौकड़ी मारकर बैठे थे, बाद में उनको समझ आया कि ये वो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री है जो आज बिल पास कराकर ही हटेंगे. बाद में 1-2 घंटे बाद धीरे-धीरे यही लोग उठकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए.
जेपी नड्डा का दो दिवसीय हरियाणा दौरा ये भी पढ़िए: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में NRC पर सियासी जंग, हुड्डा ने किया समर्थन तो दुष्यंत के विरोधी सुर
कुछ नेता जेल में तो कुछ बेल पर- नड्डा
इसके अलावा विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास देश और प्रदेश स्तर पर एक से बढ़कर एक नेता हैं. वहीं दूसरी पार्टियों के पास जो नेता है वो या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं. बता दें कि हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक हरियाणा का दौरा कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ जेपी नड्डा भी वक्त वक्त पर हरियाणा का दौरा कर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दे रहे हैं. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र पहुंचे नड्डा ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध देवीकूप भद्रकाली मंदिर में दर्शन भी किए.