कुरुक्षेत्र:शाहबाद से जेजेपी विधायक और शुरगफेड के चेयरमैन रामकरण ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. जेजेपी विधायक का कहना है कि वो पहले किसान हैं और बाद में नेता.
विधायक रामकरण ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए. क्योंकि जब से आंदोलन चल रहा है किसान भी परेशान हैं और आम आदमी भी परेशान हैं. इसलिए सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-आंदोलन करने वाले कांग्रेसी नहीं बल्कि किसान हैं: बीजेपी सांसद
जेजेपी विधायक ने कहा कि वो सरकार से अनुरोध करते हैं कि किसानों को मांगों को जल्द पूरा किया जाए और मसले का हल निकाला जाए. विधायक रामकरण का कहना है कि वो नहीं चाहते किसान सड़कों पर परेशान हों.
किसान आंदोलन के चलते धीरे-धीरे नेताओं ने किसानों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में जेजेपी विधायक और शुगरफेड चेयरमैन रामकरण काला भी किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं.