हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: जेजेपी नेताओं के कार्यक्रम में किसानों ने डाला खलल, हाथ जोड़कर सर्केट हाउस से बाहर निकले कार्यकर्ता - JJP program farmers protest

अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन मनाने की तैयारी करने में लगे जेजेपी कार्यकर्ताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा और आखिर में कार्यक्रम को रद्द करके वहां से निकलना पड़ा और ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि प्रदेश की गठबंधन सरकार को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा हो.

Kurukshetra JJP program farmers protest
जेजेपी नेताओं के कार्यक्रम में किसानों ने डाला खलल, हाथ जोड़कर सर्केट हाउस से बाहर निकले कार्यकर्ता

By

Published : Mar 13, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 1:41 PM IST

कुरुक्षेत्र: सर्किट हाउस में शनिवार को जन नायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे और इस मौके पर शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला को केक काटने के लिए पहुंचना था, लेकिन कार्यक्रम के शुरू होने से थोड़ी देर पहले ही मौके पर किसान पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते रामकरण काला भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: नैना चौटाला के निवास का घेराव कर बोले किसान- अविश्वास प्रस्ताव का करो समर्थन

किसानों को देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सर्केट हाउस के गेट पर ताला जड़ दिया वहीं किसान भी कार्यक्रम रद्द करने की जिद्द पर अड़ गए. आखिर में किसानों के सामने जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने किसानों के सामने हाथ जोड़कर कार्यक्रम को बंद कर दिया.

जेजेपी नेताओं के कार्यक्रम में किसानों ने डाला खलल, हाथ जोड़कर सर्केट हाउस से बाहर निकले कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: किसानों के विरोध के चलते ओपी धनखड़ का कार्यक्रम रद्द

किसानों ने नेताओं को सीधी चेतावनी दी है कि वो किसी भी नेता या किसान विरोधी पार्टी का कार्यक्रम नहीं होने देंगे और किसानों ने कहा कि जब तक सर्केट हाउस से जेजेपी नेता चले नहीं जाते तब तक वो भी यहीं पर रहेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2021, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details