हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: जेजेपी और बसपा ने किया संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन - विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जेजेपी और बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के दौरान पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने विपक्षी पार्चियों पर जमकर हमला बोला.

जेजेपी और बसपा ने किया संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Aug 30, 2019, 9:05 PM IST

कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेजेपी और बसपा ने जाट धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती व प्रदेश प्रभारी गुरमुख तथा जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में जजपा नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा शासन को विफल बताया.

जेजेपी और बसपा ने किया संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में हर रोज 1 मर्डर, 3 रेप और 4 डकैती की घटनाएं होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. दुष्यंत ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो एक महीने के अन्दर प्रदेश गुंडा मुक्त हो जाएगा.

वित्त मंत्री पर लगाए गए बदतमीजी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं तो वित्त मंत्री को बड़े सरल स्वभाव का व्यक्ति मानता था. उन्होंने कहा कि इस बदतमीजी के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

वहीं पूर्व सांसद ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए मचे घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणवी में एक कहावत है कि "मौका चूक गयी डुमनी गावे आल पचाल". उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज देश में समाप्त हो चुकी है. इसलिए अब मुकाबला गठबंधन और बीजेपी में है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: बच्चा चोर समझ भीड़ ने मंदबुद्धी युवक को पीटा, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किस चीज का आशीर्वाद ले रहे हैं. हरियाणा प्रदेश को जलाने का, 80 लोगों को मारने का, हरियाणा प्रदेश में लाखों युवाओं को बेरोजगार करने का या फिर हरियाणा में रेप की अपराधिक घटनाओं को बिहार से भी ज्यादा बढ़ाने का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details